रायपुर. विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आता जा रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों की धड़कने तेज होती जा रही है. और जब राजनीतिक पार्टियों की धड़कन तेज हो गई है, तो ऐसे में उस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले संभावित उम्मीदवारों की धड़कने कैसे सामान्य रह सकती है.

सभी राजनीतिक पार्टियों के संभावित उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गये है. इतना ही नहीं कुछ पार्टी के उम्मीवारों ने तो अभी से ही चुनाव के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कांग्रेस से टिकट मिलने की चाहत रखने वाले कार्यकर्ताओं ने भी टिकट के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुबोध हरितवाल ने भी आज विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने रायपुर पश्चिम विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी पेश की है. इसके लिए उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता शर्मा को अपना आवेदन सौपा है.

इस दौरान सुबोध ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार सभी दावेदारों को अपने ब्लॉक में जाकर आवेदन करते हुए अपनी दावेदारी पेश करना था. मैंने रायपुर पश्चिम विधानसभा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए आज आवेदन जमा किया है, साथ ही मैंने ये भी संकल्प लिया है कि यदि पार्टी मुझे या किसी और को भी उम्मीदवार बनाती है तो भी मैं पूरी ताकत के साथ इस सीट को जीतकर पार्टी को दूंगा.