दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. अब इसको लेकर कांग्रेस ने तैय्यारी भी शुरु कर दी है.
पार्टी टिकट के दावेदारों से आवेदन मांग रही है. इस बार आवेदन करने वालों से पार्टी ने अपेक्षा की है कि जो भी नियमित तौर पर खादी पहनता है उसको टिकट के दावेदारों में प्राथमिकता मिलेगी.
टिकट के लिए जारी किए प्रपत्र में आवेदकों से उनकी शैक्षिक योग्यता और पार्टी के प्रति निष्ठा की जानकारी के साथ राजनीतिक अनुभव के बारे में भी जानकारी मांगी गई है.