शिखिल ब्यौहार, भोपाल. कांग्रेस आगामी 28 दिसम्बर को पूरे देश में अपना 139वां स्थापना दिवस मनाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इसको लेकर सभी राज्य के वरिष्ठ नेताओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हैं तैयार हम’.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा, ”हैं तैयार हम’ साथियों, आने वाली 28 दिसंबर, 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास के 138 साल पूरे करने जा रही है. कांग्रेस के इस स्थापना दिवस पर नागपुर में दोपहर 2 बजे से राष्ट्रीय स्तर की विशाल रैली ‘हैं तैयार हम’ का आयोजन किया जा रहा है.”

Donate For Desh: MP में ‘डोनेट फॉर देश’ कैंपेन की होगी शुरुआत, लोकसभा चुनाव से पहले प्रति व्यक्ति 138 रुपए जुटाने का लक्ष्य

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, ”हमें राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक लेकर जाना है. एक खुशहाल और समृद्ध हिंदुस्तान बनाना है. जय हिंद- जय कांग्रेस.”

बता दें कि कांग्रेस स्थापना दिवस पर नागपुर में महारैली होगी. 28 दिसंबर को इस महारैली में कांग्रेस के 10 लाख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सभी सदस्य इस महारैली में उपस्थित रहेंगे.

23 दिसंबर को हो सकता हैं मंत्रिमंडल का विस्तार: दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे CM मोहन, मंत्रियों के नाम को लेकर होगा मंथन

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस रैली को ‘हैं तैयार हम’ नाम दिया गया है. इस रैली के लिए कांग्रेस ने जोरो-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है. रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. इस रैली के जरिए कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार का शंखनाद करने वाली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus