रायपुर. मरवाही के किसान सुरेश सिंह की आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने कहा कि मृतक किसान परिवार को न्यान दिलाने के लिए कांग्रेस अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी. वहीं कांग्रेस ने 18 जून को पेंड्रा थाने का घेराव करने का भी ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने आत्महत्या मामले की जांच रिपोर्ट पेश करते हुए ये बात कहीं है.

इसे भी पढ़ें- खुलासा: कर्ज से किसान आत्महत्या मामले में प्रशासन की लीपापोती की खुल गई पोल, मौत के बाद अधिकारियों ने किया था ये कारनामा

रामदयाल उइके ने इस दौरान शासन-प्रशासन जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि प्रदेश के पूरे किसान कर्ज से डूबे हुए है. उन्होंने ये भी कहा कि किसान सुरेश सिंह ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की थी. जिसे जांच में इस आत्महत्या को कुछ औऱ ही वजह बता दिया गया था. कांग्रेस ने इस मामले में कोआपरेटिव बैंक मैनेजर, फसल बीमा कंपनी के अधिकारी, पटवारी, तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए इन अधिकारियों को ही किसान के आत्महत्या करने का जिम्मेदार ठहराया है.

इसे भी पढ़ें- सरकार का दावा, किसान ने कर्ज के चलते नहीं की थी आत्महत्या, उन्हें 1 लाख 80 हजार रुपए भुगतान हो चूका था बीमा राशि 

बता दें कि मरवाही के पिपरिया गांव में रहने वाला किसान सुरेश सिंह मरावी ने अपने ससुराल में आकर आत्महत्या कर ली थी. किसान सेवा सहकारी समिति लरकेनी समिति से 120000 रुपए कर्ज लिया था. परंतु पिछले 4 सालों में यह कर्जा बढ़कर लगभग 170000 हो गया था. इस कर्ज से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली थी.

इसे भी पढ़ें – कर्ज से परेशान एक और अन्नदाता ने की आत्महत्या, लगातार बढ़ते कर्ज से परेशान था किसान

मामले के जांच में सामने आय़ा था कि पीड़ित किसान की मौत 7 जून 2018 को हुई थी. जबकि उसके खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की रकम 179547 रूपय 55 पैसे 8 जून को ट्रांसफर किया गया था. जो कि उसकी मौत के दूसरे दिन आया था. ऐसे में अधिकारियों पर मिलीभगत कर लीपापोती का मामला सामने आया था. अधिकारियों ने इस आत्महत्या को कुछ और वजह आत्महत्या करना बता दिया था.