रायपुर। गायों की मौत मामले को लेकर सियासी बवाल थम नहीं रहा है। कांग्रेस और जोगी कांग्रेस दोनों ही दल इस मुद्दे को भुनाने शक्ति प्रदर्शन में कहीं कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। गायों की मौत पर कांग्रेस की ओर से जहां पदयात्रा लेकर धरना और आक्रोश रैली अब हो चुकी है, तो वहीं जोगी समर्थक भी गौशालाओं के निरीक्षण से लेकर गायों का मुखौटा लगाकर विरोध जता चुके हैं। अब दोनों ही दल 30 अगस्त को याने एक दिन एक ही मुद्दे पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। कांग्रेसी जहां मवेशियों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचेंगे, तो वहीं जोगी समर्थक गाय की गोबर से भाजपाइयों के आंगन लीपेंगे।
दरअसल कांग्रेसी कल विरोध-प्रदर्शन मवेशियों को साथ लेकर करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को ले जाकर सीएम हाउस में छोड़ेंगे। सड़क पर बेसहारा पड़े रहने वाले मवेशियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। सड़क दुर्घटना में हर दिन दर्जनों मवेशी मारे जाते हैं, कचरा और पालीथिन खाकर मर जाते हैं। वही गौशाला में भी सैकड़ों की गायों की मौत भूख से हो जा रही है।
वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे) के प्रवक्ता सुब्रत डे का आरोप है कि भाजपा से जुड़े नेताओं के गौशाला में 350 से ज्यादा गायों को भूखे प्यासें रखकर हत्या की गई है। इसके विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने अगले चरण में भाजपा नेताओं के बुद्धि की शुुद्धिकरण के लिए पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं के घर-आंगन को गोबर से लीपकर व भाजपा नेताओ के पुतले को गोबर से नहला कर विरोध दर्ज कराएगी।आंदोलन बेहद शांति पूर्वक से किया जाएगा, कार्यकर्ता बिना किसी प्रकार के नारेबाजी के सिर्फ भाजपा, आरएसएस व सरकार के कृत्य के विरोध की तख्तियां अपने हाथों में पकड़ेंगे।