शब्बीर अहमद, भोपाल। दशहरे के मौके पर एक तरफ रावण का दहन कर असत्य पर सत्य की जीत का पर्व मनाया जा रहा है तो, वहीं दूसरी तरफ समाज में जो बुराई है उसका अंत करने के लिए एमपी महिला कांग्रेस ने आज से बेटियों को जुडो-कराटे सिखाने का फैसला लिया है. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में कैंप लगाकर जूडो कराटे से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

महिला कांग्रेस मध्यप्रदेश जूडो कराटे एसोसिएशन के साथ मिलकर ये कार्यक्रम चला रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य है अगर कोई भी महिला या बच्चों पर हमला करता है तो वो किस तरीके से बचें इसी के गुरु सिखाए जा रहे हैं. ये कार्यक्रम दशहरे के दिन शुरू किया गया है, जो आगे भी चलता रहेगा.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है. जिसके कारण महिला कांग्रेस को मोर्चा संभालना पड़ा है और अब सभी महिलाओं और बच्चों को स्वावलंबी बनाया जाएगा.

महिला कांग्रेस के इस कार्यक्रम को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि एमपी में 4 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा कांग्रेस आधी आबादी को साधने में जुटी हुई है. नवरात्रि के दौरान भाजपा के कन्या पूजन के बाद अब महिला कांग्रेस विजय दशमी पर प्रदेशभर में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है.