शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता की जंग तेज हो गई है। आज दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर प्लान तैयार किया गया। MP में कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान नहीं करेगी।

दिल्ली में MP कांग्रेस की बैठकः 150 सीट जीतने का लक्ष्य, नेताओं को एकजुटता का दिया संदेश, CM शिवराज का तंज, बोले -दिल बहलाने के लिए बाबा ख्याल अच्छा है

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, बैठक के दौरान कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सामूहिक नेतृत्व के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं करेगी। जबकि कांग्रेस के ही कई नेता कमलनाथ को भावी सीएम बता रहे हैं। ऐसे में सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है।

भाई ने ली भाई की जान: पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

राजनीतिक मामलों की बैठक हर महीने होगी

मीटिंग के दौरान एमपी कांग्रेस के राजनीतिक मामलों की बैठक नहीं होने से आलाकमान नाराज है। नेताओं को हर महीने बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले 1 साल से कांग्रेस के राजनीतिक मामलों की बैठक नहीं हुई है। वहीं राहुल गांधी और अध्यक्ष मलिककार्जुन खड़गे ने नेताओं से कहा कि जो भी शिकायत है उसे लिखकर केसी वेणुगोपाल को देना। कांग्रेस में जल्द चुनाव समितियों का ऐलान होगा। साथ ही अगले महीने बड़े नेताओं के प्रदेश में दौरे होंगे।

काग्रेस पार्टी में सीएम फेस डिक्लेयर ना करने पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तो यह हर जगह किया है। BJP कहीं भी कभी मुख्यमंत्री का कैंडिडेट फेस डिक्लेयर नहीं करती है। अब कांग्रेस भी सोचती है कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी विजय प्राप्त करती है उसी तरह से हम भी विजय प्राप्त करेंगे। इसलिए कांग्रेस भी बीजेपी की नकल करती है और उसके आधार पर वे चलते हैं।

बता दें कि एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। दोनों ही पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई जा रही है।

रेप का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार: इंदौर में PSC की तैयारी करने वाली छात्रा को बनाया था हवस का शिकार, कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus