दिल्ली. कांग्रेस ने अब पार्टियों के साथ किसी किस्म का चुनावी गठबंधन करने से तौबा कर ली है. इसके साथ ही पार्टी में बाहरी लोगों की जगह समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट देने में वरीयता दी जाएगी.

दरअसल इन दिनों रायबरेली में कांग्रेस का तीन दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी भाग ले रही हैं. प्रियंका की देखरेख में ये कार्यक्रम हो रहा है.

चुनावों के दौरान गठबंधन को लेकर प्रियंका गांधी ने साफ कहा है कि पार्टी आगे कोई गठबंधन नहीं करेंगी. इसके साथ ही कांग्रेस अब चुनाव के समय दूसरे दलों से आने वालों को भई टिकट नहीं देगी. प्रियंका ने कहा कि पार्टी अब कार्यकर्ताओं को टिकट देगी. उनको पूरा सम्मान दिया जाएगा.