नई दिल्ली। राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस दो मुद्दों अग्निपथ योजना और ईडी द्वारा राहुल गांधी की पूछताछ पर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि “कल (सोमवार को) देशभर में लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ और मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा.

ये भी पढ़ें: आज ED के सामने फिर पेश होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मां सोनिया की बीमारी का हवाला देते हुए मांगा था वक्त

जंतर-मंतर पर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

इससे पहले रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की रक्षा बलों में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस के विरोध का नेतृत्व किया. धरने में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने ‘सत्याग्रह’ में भाग लिया और सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह युवाओं के लिए अच्छा नहीं है.

ट्रैफिक जाम

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का भी ऐलान किया गया है. इसके चलते सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस चेकिंग कर रही है. जिसके चलते यहां पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहौल बॉर्डर पर ये जाम लगा है. गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. गुरुग्राम में प्रदर्शन पर धारा 144 लगी हुई है. दिल्ली बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल और नेहरू बॉयज हॉस्टल में जल्द रहने लगेंगे छात्र, तेजी से चल रहा नवीनीकरण का काम, कोरोना के कारण 2 साल से बंद है छात्रावास

जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात

दिल्ली के पास गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने कहा कि बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. लोगों से कहा गया है कि वे कानून-व्यवस्था को बाधित न करें. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं फरीदाबाद में भी विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई है और 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 जून को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. इसमें काम करने वाले अग्निवीर कहलाएंगे. इस योजना के तहत, साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के युवा पुरुषों और महिलाओं को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में मुख्य रूप से 4 साल के अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाना है.