रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कल प्रदर्शन करने जा रही है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता CM हाउस का घेराव करेंगे. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक तरफ दीपक बैज ने सरकार को घेरने की कोशिश की है तो वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

सरकार को नींद से जगाने की कोशिश करेगी कांग्रेस : PCC चीफ बैज

दीपक बैज ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता डरी और नाराज है.
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर गांधी मैदान में एक बड़ी सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा.
बैज ने कहा, “कांग्रेस साय सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़ने के लिए यह आंदोलन करेगी.”

कांग्रेस सरकार में दर्ज नहीं होते थे अपराध : डिप्टी सीएम साव

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है. कांग्रेस लोकसभा-विधानसभा में पराजित हुई है. सरकार के एक साल के कामों पर पंचायत और निकाय चुनाव में मुहर लगाया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है, तो पिछले 5 साल में अपराध दर्ज नहीं होते थे. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. आज वैसी स्तिथि नहीं हैं. कोई घटना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटती हैं. तो त्वरित करवाई भी होती है. सभी जवान काम कर रहे हैं. पुलिस भी काम कर रही है.”

Deputy CM Arun Sao
Deputy CM Arun Sao

साहू समाज का हमने हमेशा साथ दिया : बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने साहू समाज की नाराजगी को लेकर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है और इस पर वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, “साहू समाज एक सम्मानित समाज है, जिसकी सबसे बड़ी लड़ाई मैंने और कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है.”
बैज ने याद दिलाया कि लोहारडीह की घटना में कांग्रेस साहू समाज के साथ खड़ी रही और प्रशांत साहू की हत्या में अब तक न्याय नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता साहू समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं.

साहू समाज के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम साव का बयान

बता दें, रायपुर नगर निगम में बीते महीने ही बनाए गए संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कांग्रेस ने बागी नेता आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया है. इसे लेकर साहू समाज ने बीते दिन जमकर बवाल काटा. साहू समाज के प्रदर्शन और FIR को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि ये एक बार नियुक्ति करने के बाद बदल देना. अपमानजनक बात है. इसे लेकर आक्रोशित होना स्वाभाविक हैं.

बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा

वहीं दुर्ग में मासूम के साथ दरिंदगी मामले के बाद से प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस बेटी बचाओ न्याय यात्रा कर रही है. 8 दिनों पहले लोरमी से भी मासूम बच्ची का अपहरण हो गया, जिसे पुलिस अब तक ढूंढ पाने में नाकाम रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज आज लोरमी में इस यात्रा में शामिल होंगे.

बीजेपी सरकार में बच्चियों के साथ अत्याचार बढ़े हैं : दीपक बैज

लोरमी से शुरू हुई न्याय यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि एक बच्ची लापता है, लेकिन शासन और प्रशासन मौन और निष्क्रिय बना हुआ है. उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार में बच्चियों के साथ अत्याचार बढ़े हैं और प्रशासन लापरवाह है. डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री के खुद के क्षेत्र में भी कानून-व्यवस्था नष्ट हो चुकी है.” दीपक बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कानून नहीं, जंगलराज चल रहा है.

8 दिन के बाद भी मासूम को नहीं ढूंढ सकी पुलिस

बता दें, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 12 अप्रैल की रात 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया. दरअसल, बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने बच्ची का अपहरण कर लिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अब तक मासूम बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले में अब तक आरोपी का पता नहीं लगा सकी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: Kidnapping Case : रात के अंधेरे में घर से बच्ची को उठा ले गया शख्स, इलाके में मचा हड़कंप, तफ्तीश में जुटी पुलिस


विधायक पुरंदर मिश्रा ने न्याय यात्रा को लेकर PCC चीफ पर साधा निशाना

इसे लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष हैं. उन्हें कही आने-जाने से हमने कभी नहीं रोका है. लेकिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा का नारा है. कांग्रेस क्या बेटी बचाएगी, दीपक बैज आज अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं… अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने इनको बता दिया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लायक नहीं है.

फोटो: विधायक पुरंदर मिश्रा

विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को नियमों में रहकर प्रदर्शन करने की हिदायत दी है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर कहा कि अच्छा है प्रदर्शन करें. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी ताकत दिखा दी है. कांग्रेस भी अपनी ताकत दिखाए. नियम में रहकर प्रदर्शन करे कांग्रेस. अन्यथा उन्हीं को नुकसान होगा.