कुंदन कुमार, पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस 25 से 30 मई तक ‘संविधान बचाओ’ अभियान चलाएगी. राज्य जिला प्रखंड और विधानसभा स्तर पर यह कार्यक्रम होगा और घर-घर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर लोगों से संपर्क करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अध्यक्षता में कांग्रेस जनों की एक बैठक भी की गई.
यात्रा को सफल बनाने की अपील
इस दौरान कहा गया कि, अहमदाबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन में 40 दिवसीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. राजेश कुमार ने कहा कि, मंच मोर्चा के पदाधिकारी और जितने भी पार्टी के पदाधिकारी है. सब इस यात्रा में शामिल होकर इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम करें.
केंद्र पर लगाया संविधान समाप्त करने का आरोप
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार लगातार संविधान को समाप्त करने की साजिश कर रही है. कांग्रेस देश में ऐसा नहीं होने देगी. इसीलिए कांग्रेस पार्टी 25 अप्रैल से 30 में तक बिहार में ‘संविधान बचाओ’ अभियान चलाएगी और लोगों से संपर्क कर बताएगी कि किस तरह से केंद्र और राज्य की सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है.
70 सीटें मांग रही है कांग्रेस
गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. कांग्रेस प्रदेश में इस समय महागठबंधन दल का हिस्सा है. हालांकि इस चुनाव को लेकर कांग्रेस कहीं से भी कमजोर नहीं दिखना चाहती है. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी भी काफी एक्टिव हैं. हालही में खरगे बिहार दौरे पर थे. वहीं, उससे पहले राहुल गांधी कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. कांग्रेस महागठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब उपमहापौर और उप मुख्य पार्षद को मिलेगी महापौर जैसी सभी सुविधाएं, मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का बड़ा फैसला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें