शब्बीर अहमद, भोपाल। भाजपा-कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 की अघोषित तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा-कांग्रेस आदिवासी वोट का महत्व समझते हुए आदिवासियों का साधने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस आदिवासियों को साधने के लिए बड़ा आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस आदिवासी क्षेत्रों में ‘आदिवासी पंचायत’ लगाकार उनकी समस्या सुनेगी। उसके बाद उसका हल निकालेगी। 

इसे भी पढ़ेः NEWS24 MP-CG के प्रोग्राम ‘क्या हाल है’ को दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार, ट्विटर पर जमकर कर रहे ट्वीट

MP आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में आदिवासी पंचायत लगाएगी। कांग्रेस संभाग स्तर पर आदिवासी पंचायत लगाएगी। कांग्रेस प्रदेशभर में चार फेज में आदिवासी पंचायत लगाएगी। इसकी शुरुआत जनवरी के दूसरे सप्ताह में मंडला और डिंडोरी से होगी। होली के बाद अनूपपुर और उमरिया में पंचायत लगाई जाएगी। इसके बाद विंध्य में आदिवासी पंचायत लगाई जाएगी।

इसे भी पढ़ेः मंत्री बिसाहूलाल के विवादित बोल पर बढ़ा विवाद: करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला, कहा- इस्तीफा नहीं देंगे, तो जारी रहेगा विरोध

अजय शाह ने बताया कि आदिवासी पंचायत में आदिवासियों की समस्या सुनी जाएगी। इसके बाद उस समस्या का समाधान किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेशभर में चार फेज में आदिवासी पंचायत लगाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus