लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के साथ राजनीतिक गर्मी भी बढ़ रही है, सोमवार को जहां विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। वहीं कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का भी ऐलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश में फोन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष को फोन किया जा रहा है कि अगर आप 18 तारीख के आंदोलन में जाओगे तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। 

READ MORE: बयान, बवाल और बहसः हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के स्टेटमेंट का कई वकीलों ने किया समर्थन, बचाव में कह डाली ये बात…

क्या बोले अजय राय ?

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहते हैं कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं को कहीं भी प्रताड़ित किया गया तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। हमें ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर अत्याचार और अन्याय हो रहा है। प्रदेश में किसान, मजदूर, हमारी बहन-बेटियां, स्कूल, अस्पताल हर जगह तबाही मची हुई है। इन सब मुद्दों को  ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि हम 18 दिसंबर को विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे और सरकार को कार्रवाई के लिए मजबूर करेंगे।

READ MORE: डिंपल यादव को लेकर सवाल हुआ तो अखिलेश ने गोल-गोल घुमाया, जलेबी की तरह देने लगे जवाब

राय ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर प्रशासन परेशान करे तो मौके पर ही घेराव कर दीजियेगा। जहां पर रोका जा रहा है, वहीं पर सड़क पर बैठ जाइए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाही पर उतारू हो गई है। हम इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे, राय ने कहा कि 2027 चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आ रही हैं। प्रदेश में किसान, महिलाएं, युवा सब परेशान हैं।