दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। पार्टी सरकार द्वारा पारित कराए गए कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ 24 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सभी महासचिवों की बैठक के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि पार्टी किसान विरोधी और जनता विरोधी कानूनों को पास कराने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
कांग्रेस ने कहा कि सरकार द्वारा पारित कराया गया कृषि विधेयक न तो राज्य सरकारों के हित में है और न ही किसानों के हित में हैं। हमने इसके खिलाफ संसद में आवाज उठाई और अब सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन का निर्णय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लिया गया। कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों और गरीब लोगों के दो करोड़ हस्ताक्षर जुटाने के लिए पार्टी अभियान भी चलाएगी।