रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिल्ली महारैली (Delhi Maharally) की कमान संभाली है. 135 करोड़ जनता की आवाज बनकर दिल्ली में मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ कांग्रेसी हल्ला-बोल करेंगे. 2000 कांग्रेस कार्यकर्ता आज शाम को दिल्ली जाएंगे. पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) 17 बोगी की स्पेशल ट्रेन (special train) को हरी झंडी दिखाएंगे.
मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, महंगाई आसमान छू रही है. मोदी सरकार (Modi government) नहीं सुनती है, तो 2024 में गद्दी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. देश की जनता ही गद्दी में बैठाती है और देश की जनता ही बाहर करती है. किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए. 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान (Delhi Ramlila Maidan) में कांग्रेस की एक बड़ी महारैली होगी.
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अधिकारी-कर्मचारियों से हड़ताल से वापस लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हड़ताल से वापस आइये, सरकार आगे आपके हित में भी फैसले लेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारी के हित में फैसले ले रही है. देश में ऐसी सरकार है, जिसने सत्ता आते ही पुरानी पेंशन बहाल किया. 6 दिनों के काम को 5 दिन किया. उसके बाद भी कर्मचारियों को सरकार के फैसले का स्वागत करना चाहिए.
मरकाम ने कहा कि DA बढ़ा दिया है. हम वित्तीय संसाधनों के दम पर अधिकारी कर्मचारी हित में फैसले ले रहे हैं. मेरा उनसे अपील है कि जनता के हित में हड़ताल वापस लें. समय आने पर उनके हित में और फैसले लिए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक