रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद खुशी का माहौल बना हुआ है, सभी एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे है. कांग्रेस ने अपना 15 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर ली है और 68 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस की सरकार बनने में महिला विधायकों का भी एक अहम भागीदारी रहेगा. क्योंकि कांग्रेस की महिला उम्मीदवारों ने एक बड़ी जीत दर्ज की है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 14 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, तो वहीं कांग्रेस ने उसके मुकाबले 13 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. जिसमें से कांग्रेस की 10 महिला प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं भाजपा के 1 ही महिला प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाई. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से रेणु जोगी कोटा विधानसभा से जीत दर्ज की हैं.
बता दें कि मतगणना से दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित और कांग्रेस गठबंधन वाले राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के लिए प्रस्ताव पास करने को कहा था.
कांग्रेस के 13 महिला उम्मीदवार
धरसींवा- अनिता योगेंद्र शर्मा– जीत
कसडोल- शकुंतला साहू– जीत
संजारी बालोद- संगीता सिन्हा– जीत
पंडरिया- ममता चंद्राकर– जीत
सारंगढ़- उत्तरी जांगड़े– जीत
तखतपुर- रश्मि सिंह– जीत
नगरी सिहावा- लक्ष्मी ध्रुव– जीत
डौंडीलोहारा- अनिला रविंद्र भेडिया– जीत
बैकुंठपुर-अंबिका सिंहदेव– जीत
खुज्जी- श्रीमती छन्नी साहू – जीत
कुरूद- श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू– हारे
राजनांदगांव- करुणा शुक्ला -हारे
दंतेवाड़ा- देवती कर्मा -हारे
भाजपा के 14 महिला उम्मीदवार
धमतरी- रंजना साहू – जीत
कोंडागांव-लता उसेंडी -हारे
भरतपुर-सोनहत-चंपा देवा पावले -हारे
भटगांव- रजनी रविशंकर त्रिपाठी -हारे
सारंगढ़-केराबाई मनहर -हारे
धर्मजयगढ़- लीनव राठिया -हारे
मरवाही-अर्चना पोर्ते -हारे
तखतपुर-हर्षिता पांडेय -हारे
चंद्रपुर-संयोगिता सिंह जूदेव -हारे
खल्लारी- मोनिका साहू -हारे
दुर्ग सिटी-चंद्रिका चंद्राकर -हारे
डोंगरगढ़-सरोजनी बंजारे -हारे
मोहला मानपुर- कंचनमाला भूआर्य -हारे
सिहावा- पिंकी शिवराज सिंह -हारे
वहीं पामगढ़ विधानसभा से बसपा की एक मात्र महिला उम्मीदवार इंदू बंजारे ने भारी मतो से जीत दर्जकर विधायक की कुर्शी पर बैठ रही है.