आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सिंधिया का चेहरा दिखाकर कांग्रेस ने चुनाव जीता था और कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए थे.

दरअसल रीवा में भरे मंच पर शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य का आभार जताया. उन्होंने कहा कि विंध्य ने तो मुझे सब कुछ दिया था, बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार बन गई थी. कांगेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगा था, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ बन गए थे. इनकी बदौलत ही मैं मुख्यमंत्री बन पाया हूं.

रीवा की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा

गौरतलब है कि रीवा जिले की सभी 8 सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है. साथ ही विंध्य की 23 सीटों में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांगेस के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गए थे. इसका आभार मुख़्यमंत्री अक्सर चुनावी सभाओं में करते हैं.

अचानक CM शिवराज ने सभी मंत्रियों को बुलाया भोपाल: छुट्टी के दिन होगी कैबिनेट की बैठक, पूरे 12 घंटे राजधानी में बिताएंगे मंत्री

रीवा एयरपोर्ट निर्माण का किया भूमिपूजन

इस मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. केन्द्रीय नागर परिवहन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा एयरपोर्ट निर्माण का भूमिपूजन करने आए थे. एयरपोर्ट निर्माण की कुल लागत 239 करोड़ 95 लाख रूपये है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus