रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली जिला पंचायत का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव हंगामेदार रहा. जैसे ही कांग्रेस समर्थित लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष निर्वाचित हुई भाजपा समर्थित प्रत्याशी शीलू साहू एवं भाजपाइयों ने प्रशासन पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

दरअसल भाजपा समर्थित सदस्यों का कहना था कि मतपत्र में सीरियल नंबर अंकित किया जाना गलत है. इन्हीं तमाम बातों को लेकर चुनाव निरस्त करने की मांग करते हुए भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपाइयों ने कलेक्टर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

 

इस दौरान निर्वाचन अधिकारियों से चुनाव निरस्त करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत की गई, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने शिकायत को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा समर्थित सदस्यों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव का बहिष्कार कर दिया और भाजपा नेताओं के साथ चुनाव निरस्त करने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी संजीत बनर्जी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिये गए.