रायगढ़. घरघोड़ा नगर पंचायत में विपक्षी भाजपा द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस ने जीत लिया है तथा भाजपा को पटखनी दे दी है. यह अविश्वास प्रस्ताव 11 के मुकाबले 15 वोटों से जीत लिया गया.
कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक बनाए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय युवा कांग्रेस, सुबोध हरितवाल ने कहा कि भाजपा के पक्ष में सिर्फ 3 वोट मिले जबकि एक ने क्रॉस वोटिंग की. इस अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी भाजपा की कई कमजोरियां उजागर हुई. एक भाजपा पार्षद नदारद रही और एक भाजपा पार्षद ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.
मालूम हो कि कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल पर पार्टी ने यह तीसरा भरोसा जताया था और उन्हें इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया था जिसके बाद सुबोध ने अपनी काबिलियत साबित कर दी है. हरितवाल के नेतृत्व में पार्टी को यह तीसरी जीत मिली है जब नगर पंचायत में पार्टी की साख बचा ली गई. इसके पहले महासमुंद और जगदलपुर में भी उन्होंने अपनी रणनीति और राजनीतिक सूझबूझ का परिचय पार्टी को विजयश्री दिलाकर दिया था.
हालांकि सुबोध हरितवाल के साथ कांग्रेस नेता चौलेश्वर चंद्राकर भी पर्यवेक्षक बनाए गए थे और दोनों के सहयोग से ही यह संभव हो सका. हरितवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पार्टी लगातार सफलताएं हासिल कर रही है और हम दूसरी बार भी प्रदेश में सरकार बनाएंगे। उन्होंने इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए जाने के लिए मोहन मरकाम का आभार जताया है.