गरियाबंद। 2 हजार लोगों को निस्तारी सुविधा देने वाली मैनपुर की 50 साल से भी ज्यादा पुरानी तालाब गंदगी से अटा पड़ा था. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विनोद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने बापू को पहले श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वालम्बी व स्वच्छता का संदेश देने तालाब सफाई अभियान की शुरुआत की.

मैनपुर में बापू के स्वालम्बी व स्वच्छता का संदेश देने विनोद तिवारी के नेतृत्व में 30 से भी ज्यादा कांग्रेसी स्थानीय निस्तारी तालाब पहुंचे. तालाब के भीतर जलकुंभी व गाद की सफाई करने के साथ मेड़ों में फैले बेशरम के पौधो को भी उखाड़ा. इसके साथ जीर्ण-शीर्ण हो चुके पचरियों की भी सफाई की. अभियान के पहले दिन में 5 घण्टे श्रमदान दिया गया. तालाब की सफाई के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने सफाई का संकल्प लिया.

इस दौरान विनोद तिवारी ने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इसकी सफाई की जिम्मेदारी सभी लोगों की है. साफ वातावरण हमेशा बने रहे, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना होगा, और इस अभियान को निरंतर जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तालाब के जीर्ण-शीर्ण हो चुके पचरी का मरम्मत व आवश्यकतानुसार नए पचरी निर्माण के लिए कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही है.

अभियान के शुभारंभ के दौरान टीकम कपिल, खेदू नेगी, नेयाल नेताम, शाहिद मेमन, सामंत शर्मा, भुवन नागेश, रामकृष्ण नेगी, चिराग ठाकुर, विवेक, शोमकांत नाग, मनोज नेताम, रोशन मरकाम, सुंदर नागेश, राज बघेल, जन्मेजय नेताम, तिलेशर यादव, भगवान धुर्वा, अयूब रजा, अफजल खान, गुडुवा, चन्द्रू विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

निरन्तर जारी रहेगा सफाई अभियान

50 वर्ष से भी ज्यादा पुराने मैनपुर के इस इकलौते तालाब पर गांव की 2 हजार आबादी निस्तारी के लिए निर्भर है, लेकिन देख-रेख के अभाव में तालाब में चारों तरफ गंदगी अटी पड़ी है. उपयोग करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य रहे ,तालाब का पानी साफ रहे इसलिए शुरू किए गए इस सफाई अभियान में 2 एकड़ में फैले इस तालाब की 10 फिसदी गन्दगी ही साफ हो पाई है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत और किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी नीरज ठाकुर ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये जल्द ही सरकारी फंड लाने की बात कही है. इसके अलावा एक निर्धारित समय तिथि पर श्रम दान के अभियान को निरंतर जारी रखने की बात कही.