रतनपुर। रतनपुर के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या को हटाने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को ज्ञापन सौंपा है. इसके पहले भी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने की मांग करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव भवन का घेराव कर चुके हैं.

रतनपुर नगर के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीसीसी ने रमेश सूर्या को रतनपुर नगर का ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया है, जिसने पिछले 15 सालों तक कभी भी कांग्रेस के लिए काम नहीं किया है. ब्लॉक की बैठकों और कार्यक्रमों में नहीं आए हैं. यही नहीं पिछले नगरीय पालिका चुनाव में रमेश सूर्या कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए थे. ऐसे व्यक्ति को संगठन ने कैसे अध्यक्ष बना दिया.

ज्ञापन सौंपने गए कांग्रेस कार्यकर्ता अपने साथ संगठन के कई वर्षों का रजिस्टर भी लेकर गए थे, जिससे वे दिखा सकें कि पूरे रजिस्टर में सूर्या की मौजूदगी कहीं नहीं दिखेगी. कार्यकर्ताओं की एक ही मांग है कि रमेश सूर्या की जगह पीसीसी किसी भी वरिष्ठ नेता को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे, वे पूरे समर्पण से काम करने को तैयार हैं.

ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से कोटा विधानसभा के छाया विधायक विभोर सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व महामंत्री मदन कहरा एवं रतनपुर नगरपालिका के कांग्रेसी पार्षद राम गोपाल कहरा, संजय कोसले, मिलन सिंह मरावी, जनार्दन भोंसले, दामोदर क्षत्रिय, राजेन्द्रपाल कौशिक, पुष्पकांत कश्यप, यूनुस मेमन, विजेंद्र दुबे, रमेश मरावी, कृष्णा कोसले, जगदीश कोसले, कृष्णा डगरजी के साथ बड़ी संख्या में रतनपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.