दुर्ग। दुर्ग विधायक और भंडारगृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर जिला कांग्रेस पदाधिकारी गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ रैली की शक्ल में निवास पहुंचकर उनका स्वागत किया. इस दौरान 101 किलो की फूलमाला पहनाते हुए मिठाई का वितरण किया गया.

इस अवसर पर पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष अजय मिश्रा, पार्षद हमीद खोखर, जिला महामंत्री अज़हर जमील, पूर्वी ब्लॉक उपाध्यक्ष मासुब अली, युवा कांग्रेस प्रदेश आईटी सेल चेयरमैन अनूप वर्मा के अलावा महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष महीप सिंह भुवाल, पार्षद अब्दुल गनी, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, श्रद्धा सोनी, निर्मला साहू, भास्कर कुण्डले, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, जगमोहन ढीमर, राजेश शर्मा, कृष्णा देवांगन उपस्थित थे.

इनके अलावा वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह भुई, दानबाई, प्रवक्ता नासिर खोखर, देवेश मिश्रा, सन्नी साहू, ज्ञानू बागड़े, शाकिर अली, राजू भाटिया, मीना पाल, आदम अली, आबिद चौहान, शिव वैष्णव, राजेश ताम्रकार, मो जुनैद, नासिर चौहान, संजय यादव, नंदू ध्रुव, मो शाहिद, शेख जलील, बाकर अली, छाया चौधरी, कादिर चौहान, वंदना चौहान, राजेश भाई, इंदर पाल भाटिया, पप्पू श्रीवास्तव, नियाज, मो अतीक, रफीक खान, निकिता मिलिंद, फ़िरोज़ खोखर, शफ़ीक़ अहमद, विमल यादव, एनी पीटर, शरीफ खान, आशुतोष श्रीवास्तव, इक़बाल सिद्दीकी, लोकेश साजिजा, शबाना निशा, इम्तियाज अंसारी, आरिफ रज़ा, अब्दुल वाहिद चौहान, रमीज रज़ा, ओमप्रकाश जोशी, मोहित वालदे, सैय्यद सैफ, विद्या यादव, मुजम्मिल खान, प्रशान्त राव, रोहन साहू, तुषार कुमार, वरुण, आयुष सोनी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे.