हेमंत शर्मा,रायपुर. राजधानी के ग्रामीण इलाके में भाजपा नेताओं के क्षेत्र में स्वास्थ्य और स्मार्ट कार्ड शिविर लगाया जाना है. जिसका कांग्रेस नेता विरोध कर रहे है. इनका कहना आरोप है कि सीएमएचओ कार्यालय से भाजपा पार्षद और नेताओं को शिविर की जानकारी दी जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्षदों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. कांग्रेस नेता पंकज शर्मा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर दिया है. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की है. इस दौरान कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद है.
वहीं कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि शिविरों की जानकारी सिर्फ भाजपा के पार्षद और नेताओं को दी जा रही है. कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी सूची में कांग्रेसी पार्षदों का नाम नहीं लिखा गया है, जबकि बीजेपी के पार्षद का नाम लिखा हुआ है. रायपुर में ही नहीं यही स्थिति पूरे शहर बनी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि रायपुर के सीएमएचओ भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है. चुनावी लाभ लेने के लिए सरकार के इशारों पर काम कर रहे है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले से पीसीसी को अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिविर में अपने ही लोगों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है. वहीं इस मामले में सीएमएचओ का कहना है कि अब नई सूची जारी करेंगे.