मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। मधुबनी बिहार कांग्रेस में आपसी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. मधुबनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब हार की समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर लाठियां चलने लगीं. हैरानी की बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान की मौजूदगी में हुआ.
लाठीचार्ज जैसी स्थिति में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक चल रही थी. बैठक के दौरान संगठन और चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर लाठीबाजी में बदल गई. अचानक हुए इस बवाल से बैठक स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घायल कार्यकर्ताओं को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बैठक में हार के कारणों और जिम्मेदारी तय करने को लेकर तीखी बहस चल रही थी. इसी दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए. माहौल बिगड़ता देख प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे. घटना के बाद कांग्रेस कार्यालय में तनाव का माहौल बना हुआ है.
इस घटना ने बिहार कांग्रेस में गुटबाजी और अनुशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. चुनावी हार के बाद कांग्रेस पार्टी जहां संगठन को मजबूत करने और आत्ममंथन की बात कर रही है, वहीं इस तरह की घटनाएं कांग्रेस की अंदरूनी हालत को उजागर कर रही हैं. फिलहाल पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट हाईकमान को भेज सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


