नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. इस दौरान जांच एजेंसी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई पार्टी कार्यकतार्ओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ईडी कार्यालय के बाहर जमा हुए थे. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को बस से कापसहेड़ा बोर्ड ले जाया गया.
सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ
3 सदस्यीय टीम द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ शुरू करने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्सेज को तैनात किया गया है. पुलिस उस दिशा में जाने वाले हर वाहन की भी जांच कर रही है. राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11.07 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और बिना मीडिया से बात किए सीधे अंदर चले गए. सोमवार को उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का मौका, रामजस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
दिल्ली पुलिस और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी से जुड़े मामले में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षाकर्मियों और दिल्ली पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई. इसके बाद भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले पुलिस अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य नेताओं को हिरासत में ले चुकी है. राहुल गांधी के ईडी में पेश होने के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है और पुलिस ने किसी को इकट्ठा नहीं होने दे रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर जाने को लेकर आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस उन्हें रोक रही थी. जब दिल्ली पुलिस ने नेताओं को आगे नहीं जाने दिया, तो सभी धरने पर बैठ गए, जिसके बाद यह झड़प हुई.
बहन प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी अपनी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर गए हैं. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पार्टी दफ्तर के अलावा ईडी दफ्तर के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है. कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. तमाम जगहों पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं, साथ ही ट्रकों और बसों की मदद से सड़कें बंद की गई हैं. ईडी का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने राजधानी दिल्ली की सड़कों पर राहुल झुकेगा नहीं के पोस्टर लगाए हैं. वहीं अन्य पोस्टर में लिखा है- डियर मोदी और शाह, ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं.
दरअसल राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और सत्याग्रह करेंगे, लेकिन ऐसा करने से उन्हें अब दिल्ली पुलिस ने रोक दिया.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक