रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर के घड़ी चौक स्टेडियम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कर दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के मांगों को समर्थन दिया. इस दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम किसानों के साथ किये गए वायदों को अक्षरशः पूरा कर रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य में धान का मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को मिली है. एक ओर देश की सरकार है जो ठंड में बैठे किसानों की बात नहीं मानने का हठ पाले बैठी है. वहीं हम किसानो के साथ हैं और उनकी मांग को अपना समर्थन देते हैं. अन्नदाता के साथ हम हमेशा उनके हक की लड़ाई के लिए साथ खड़े रहेंगे.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि हम सब आज किसान भाइयों के साथ सड़क पर हैं. प्रदेश में हमारी सरकार है. किसानों के लिए कांग्रेस प्रदेश में जो कर रही है, वह अन्य प्रदेशों एवं केंद्र सरकार के लिए मॉडल है.
किसानों की समस्या का निदान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार हठी है जो किसानों की बात मानना नहीं चाहती, इसीलिए किसान भाई कई दिनों से कडकड़ाते ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे किसान विरोधी सरकार को संदेश देने किसान भाईयों के साथ आज उपवास पर बैठे हैं. इस दौरान महापौर डॉ अजय तिर्की, प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा, उत्तम राजवाड़े सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन एवं किसान भाई उपस्थित थे.