रायपुर.सिविल लाइन ब्लाक मे नवनियुक्त अध्यक्ष के नियुक्ति का विरोध लगातार जारी है. इसी कड़ी में सिविल लाइन ब्लाक के कार्यकर्ता रायपुर से चरौदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के निवास मुलाकात करने पहुंच गए. सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर मे ब्लाक अध्यक्ष को तत्काल बदलने की मांग की.
कार्यकर्ताओं का कहना था जिसे वह जानते तक नहीं, जो दूसरे विधानसभा का व्यक्ति है. सभी कार्यकर्ताओं की राय तक नहीं ली जाती बस बाहरी व्यक्ति को ब्लाक अध्यक्ष बना दिया जाता है. ऐसे में हम सब कैसे बूथ को मजबूत करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर पुनः विचार किया जाएगा और प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष बातें रखी जाएंगी. अब ब्लाक के लोग प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मिलने की तैयारी मे हैं. प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व पार्षद बलविंदर सिंह सैनी (गग्गी), जमशेद अहमद पप्पू, शुशांत डे, अमितेष भारद्वाज, तरूणेश परिहार, चन्द्र कुमार डोडवानी,हरीश संतावानी, साकेत वैध, मोहित चावडा, गणेश वर्मा, नवजोत सैनी, अविजित ञिपाठी, सुनील छतवानी, विमल वर्मा,शैलेंद्र नायक,अंजय महानंद, रोहित सेन, अमर कुरै,रज्जू खान, बाबू , कीमत दीप,मुरली साहू, नवीन मखीजा, हर्षित जयसवाल, आदि उपस्थित थे.