रणधीर परमार, छतरपुर। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब दावेदारी कर रहे नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। बिजावर विधानसभा से चरण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाते ही बगावत के स्वर तेज होने लगे हैं। बीती रात बिजावर विधानसभा से दावेदारी कर रहे पार्टी के करीब आधा दर्जन नेताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे और अपनी सहमति भी दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर पैसे का लेन देन कर टिकट वितरण का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि इस बार चार किलो अनाज या फ्री की शराब के लिए वोट न दें।
दरअसल बिजावर विधानसभा से चरण सिंह यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जिसके खिलाफ पार्टी ने नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। क्षेत्र से दावेदारी कर टिकट मिलने की उम्मीद लगाए नेताओं ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए पैसे का लेनदेन कर टिकट वितरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक बार छले गए हैं, और एक बार फिर पार्टी ने हमारे ऊपर बाहरी प्रत्याशी लाकर रख दिया है। कमलनाथ ने पैसे लेकर रेत माफिया को टिकट दिया है।
उन्होंने कहा कि जनता से निवेदन करता हूं कि इस बार फ्री की शराब या चार किलो चावल के लिए वोट न दें। बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए वोट दें। उत्तर प्रदेश के एक रेत माफिया को टिकट दिया गया है जो अपराधी प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ वारंट के साथ-साथ इनाम भी घोषित हो चुका है ओर तो ओर कभी पार्टी का था ही नहीं। इसके पहले भी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा से चुनाव लड़ता चला रहा है। पार्टी ने इस बार बिजावर विधानसभा सीट से अपना दावेदार घोषित किया है जो की न जनता को रास आ रहा है और न दावेदारों को।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अन्य जगह भी इस तरीके से गुंडों बदमाशों और अपराधियों को टिकट दिया गया है। जिससे लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। अगर पार्टी जल्द ही दो दिनों के अंदर टिकट नहीं बदलती है तो निश्चित तौर से सभी प्रत्याशी एक जुट होंगे और कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। वही कार्यक्रम में शामिल होने आए नेताओं ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा वायरल करें ताकि क्षेत्र की आवाज दिल्ली और भोपाल तक गूंज सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक