जालौर. राजस्थान के जालौर जिले में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दरअसल, राजस्थान में राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बेदखल कर सत्ता में आने बाद कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है.
पार्टी संगठन के नेता जालौर में कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्याशियों के संभावित उम्मीदवारों का फीड बैक लेने हुए आए थे. एक बंद कमरे में संगठन के नेता एक-एक कार्यकर्ता से फीडबैक ले रहे थे. इसके लिए कार्यकर्ता लाइन में लगे हुए थे और अंदर जाकर नेताओं को अपनी राय बता रहे थे. इसी दौरान लाइन में लगे दो स्थानीय नेता-कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे और फिर मारपीट शुरू हो गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते हुए वीडियो में नजर आ रहे है.
बता दें जलौर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की करार हुई थी. अब पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी कमी को दूर करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल जालौर आए थे और उनके समाने ही ये मारपीट की घटना हो गई. हालाकि, इस घटना के बाद वे कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए थे.