अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने आज सीएम शिवराज से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने, कमलनाथ और विस में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा, जो कि दतिया सुर्खी और खुराईं में देखने को मिला है। हर जिले में दो वकील कांग्रेस पार्टी के तैनात किए जा रहे है। हमने मुख्यमंत्री से सभी मामलों को लेकर जांच की मांग की है। हम जांच कराना चाहते है। जिसने वाकई में अपराध किया है उनका समर्थन हम नहीं करेंगे, पर जो झूठे है उनकी जांच हो।

Read More: विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल सेः अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव का आरोप पत्र तैयार, MP में सीधी भर्ती के विरोध में उतरे कर्मचारी

हमने मांग की है कि विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति गठित हो। इसमें जो भी लोग अपनी जांच करवाना चाहते हैं वो वहां पर नहीं जा सके। कांग्रेस पार्टी खुद निःशुल्क ऐसे लोगों के केस लड़ने का काम करेगी। 30 अप्रैल तक इन सारे मामलों को लेकर रिपोर्ट सामने आएगी। मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह जांच जरूर करवाएंगे। दिग्विजय सिंह ने सरकार और उनके मंत्रियों को चेतावनी दी है। अगर मामलों में जांच नहीं होती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। अपने कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस जेल भरो आंदोलन भी चलाएगी।

Read More: MP Murder: चरित्र शंका में पति बना हैवान, कुल्हाड़ी से कर दी पत्नी की बेदर्दी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बड़ा बयान दिया है। बोले कि मंत्री भूपेंद्र सिंह की मैंने खुद से मदद की है। भूपेन्द्र सिंह का बंगला उनके हाथ से ना जाए इसलिए उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट की थी। भूपेंद्र की मदद करने के लिए मैंने उनका बंगला अपने बेटे नकुल नाथ के नाम किया। लोग मुझ पर प्रेशर बना रहे थे पर फिर भी मैंने उनकी मदद की। उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मेरा बेटा यहां पर पढ़ रहा है मुझे यहीं रहना है। एक समय सीमा में ये सब होता है इसलिए मैंने उनकी मदद की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus