कुंदन कुमार/पटना: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बीच बिहार में सियासत जारी है और कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी पटना के सड़क पर एक पोस्टर लगाकर इंदिरा गांधी की तस्वीर लगाई है और लिखा है कि अगर इंदिरा गांधी होती, तो ऐसा नहीं होता.
सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दरअसल, पोस्टर के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर तंज कसा है और जिस तरह दोनों देश के बीच हुई है. उसको लेकर भी कहीं ना कहीं मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पोस्टर में ही इंदिरा की तस्वीर लगाकर लिखा गया है ‘मां तुझे सलाम’ और याद दिलाया गया है कि 1971 में पाकिस्तान को किस तरह से भारत ने युद्ध में हराया था और उस समय इंदिरा गांधी ही देश की प्रधानमंत्री थी.
‘शब्दों पर समझौता नहीं करती’
तो कहीं ना कहीं पोस्टर के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर तंज कसने का काम किया है और भारत-पाकिस्तान के बीच जिस स्थिति में सीजफायर हुई है, उसकी चर्चा करते हुए साफ-साफ लिखा है कि अगर इंदिरा गांधी होती, तो ऐसी हालत में कभी भी सीजफायर जैसे शब्दों पर समझौता नहीं करती.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लाइब्रेरी के छत पर सिर कटा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें