अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जल्द ही नई कार्यसमिति (Congress CWC List 2023) की घोषणा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नामों का एलान कभी भी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक समिति के लिए छत्तीसगढ़ से प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम तय माना जा रहा है. इन दो नामों के अलावा छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी नेताओं का शामिल किया जाएगा.

इस बार कार्यसमिति में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीडब्‍ल्‍यूसी सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि 50 साल से कम उम्र के कई नेताओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.

कार्यसमिति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है. इसमें सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ाकर 35 करने की भी संभावना है. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के करीब 10 महीने बाद नई कार्यसमिति के नामों की घोषणा होने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें