कुन्दन कुमार/पटना। बिहार की राजनीति में 24 सितंबर का दिन बेहद अहम होने वाला है। राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में पहली बार कांग्रेस की एक्सटेंडेड वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस ऐतिहासिक बैठक से पहले सोमवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक की तैयारियों और एजेंडा को साझा किया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस वार्ता में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान मौजूद रहे। नेताओं ने बताया कि सदाकत आश्रम का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान यह स्थान कांग्रेस की गतिविधियों का केंद्र रहा था।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का जिक्र

नेताओं ने कहा कि पटना में हो रही यह बैठक सिर्फ संगठनात्मक औपचारिकता नहीं बल्कि ऐतिहासिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी है। आजादी की लड़ाई में सदाकत आश्रम ने जो भूमिका निभाई थी उसी धरोहर को याद करते हुए यहां बैठक करना पार्टी के लिए गर्व की बात है।

चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी। जिन उम्मीदवारों को पिछले चुनाव में टिकट मिला था लेकिन जीत नहीं पाए उनसे भी राय ली जाएगी। क्षेत्रीय रिपोर्ट्स के आधार पर नए समीकरण तैयार होंगे।

कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि बिहार में कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किस क्षेत्र में किस उम्मीदवार को मौका मिलेगा। संगठन को मजबूत करने जनता से जुड़ाव बढ़ाने और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा होगी।