नई दिल्ली. कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की लेकिन इसे कार्यसमिति ने सर्वसमिति से खारिज कर दिया. कार्यसमिति ने राहुल गांधी को संगठन में परिवर्तन के अधिकार दिए हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने दी.

कार्यसमिति ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थिति में राहुल के नेतृत्व की कांग्रेस को ज़रुरत है. कांग्रेस कार्यसमिति ने इस प्रतिकूल स्थिति में जूझने का आग्रह किया है. कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमियों को स्वीकार करते हुए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही है.

सूरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस ने मौजूदा चुनौतियों का संज्ञान लिया है. और उम्मीद जताई है कि तेल की बढ़ती कीमतों, महंगाई, बैंकिंग प्रणाली, कंज्यूमर गुड्स में कमी की चुनौतियों से सरकार निटपेगी.