नेहा केसरवानी, रायपुर। विधानसभा से आरक्षण विधेयक पारित होने के 4 दिन बाद भी आरक्षण विधेयक को मंजूरी नहीं मिली है. आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर रही हैं. विधेयक पर हस्ताक्षर नही होने से कांग्रेस ने चिंता जताई है.

मंत्री कवासी लखमा ने 4 दिन बाद भी आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर न होने पर कहा कि राज्यपाल महिला हैं, महिलाएं समझदार होती हैं, किसी का कितना भी दबाव आये, महिलाएं ठान लेती हैं तो वो जरूर करती हैं. राज्यपाल अनुसुईया उइके पहली ऐसी महिला हैं, जो 20 हजार से भी अधिक आदिवासियों से मिली हैं. मुझे पूरा उम्मीद हैं हस्ताक्षर पक्का करेंगी, राज्यपाल ने खुद आरक्षण पर सार्वजनिक लेटर लिखा था. वे विधेयक पर जरूर हस्ताक्षर करेंगी.

आरक्षण पर एकजुट हो रहा सवर्ण समाज

वहीं दूसरी ओर SC और EWS आरक्षण को लेकर सवर्ण समाज एकजुट हो रहा है. सवर्ण समाज की आज अहम बैठक नगर निगम गार्डन में होने वाली है. समाज SC आरक्षण 13% के बजाय 16% करने और EWS 4% के बजाय 10% करने की मांग कर रहा है. बैठक में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा.