अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता और पूर्व महापौर आलोक शर्मा के बयान पर सियासत तेज हो गई है. मुस्लिम वोटर्स को लेकर आलोक शर्मा ने कहा था कि आप हमें वोट तो दोगे नहीं, इसलिए वोट डालने ही मत जाना. अब इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह को पत्र लिखा है. आलोक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

आलोक शर्मा पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि यह बयान अल्पसंख्यक वर्ग को धमकाने के लिए दिया गया है. जिसमें भाजपा के पदाधिकारी मुस्लिम समुदाय को मतदान के अधिकार से वंचित करने की मंशा साफ़ ज़ाहिर कर रहे हैं. मेरा आपसे निवेदन है कि आलोक शर्मा पर उचित कार्रवाई के निर्देश देने का कष्ट करें.

BJP नेता के विवादित बोल: आलोक शर्मा ने कहा- मुस्लिम भाइयों हमें वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना

आलोक शर्मा ने दिया था बयान

बीजेपी नेता और पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा था कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं, क्योंकि तुम हमें वोट तो नहीं दोगे, मियां वोट मत देना मियां पर दिल से स्वीकार करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो वो मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मियां भाई बीजेपी को वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus