रायपुर. कांग्रेस के दिल्ली कूच के कार्यक्रम का खाका तैयार हो चला है. रायपुर के राजीव भवन में बुधवार को किसान कांग्रेस की बैठक हुई. जिसमें हर किसान नेताओं को दस गाड़ियों में किसानों को अपने साथ दिल्ली ले जाने को कहा गया है. इस दिन हज़ारों किसानों के पत्र भी कांग्रेस भवन में जमा हुए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि छत्तीसगढ़ से पचास हज़ार किसान सड़क के रास्ते दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा है कि कम से कम एक हज़ार गाड़ियां जाएंगी. इसके अलावा कई लोग ट्रेन के रास्ते दिल्ली जाएंगे. भूपेश बघेल जहां भी कार्यक्रम कर रहे हैं, वहां लोगों से इस विशाल प्रदर्शन में शरीक होने की अपील कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने पाटन में ये अपील की तो बुधवार को व्यापारियों से भी बोले.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 13 नवंबर को काफिला सुबह 9 बजे दिल्ली के कूच कर जाएगा. काफिला महाराष्ट्र होते हुए मध्यप्रदेश जाएगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई जगह सभाएं करने और किसानों को इस प्रदर्शन में शामिल करने की योजना है. इसमें सबसे आगे वो गाड़ी होगी जिसमें लाखों किसान की लिखी चिट्ठियां होगी.
मध्यप्रदेश से ये राजस्थान जाएगा. राजस्थान से उत्तर प्रदेश में ये दाखिल होगा. यहां से हरियाणा और फिर यूपी होते हुए दिल्ली में दाखिल होगा. इस दौरान ये यात्रा छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों से गुज़रकर दिल्ली पहुंचेगी. हालांकि रुट पर तब्दीली इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर हो सकती है.
गौरतलब है कि इस यात्रा को जोगी कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई समेत बसपा ने अपना समर्थन दिया है.