नई दिल्ली। कांग्रेस का Youtube चैनल डिलीट हो गया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जहिए इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-

हमारा YouTube चैनल – ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ डिलीट हो गया है. हम इसे ठीक कर रहे हैं और Google/YouTube टीमों के संपर्क में हैं.

हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसका क्या कारण है – तकनीकी गड़बड़ी या तोड़फोड़.

जल्द ही वापस लौटने की उम्मीद.

इसे भी पढ़ें :