रायपुर. आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आम लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया को मजबूत करने में लगी है. इसी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोशल-मीडिया और आईटी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित की है. जिसमें कुल 13 लोगों को स्थान दिया गया है. बता दें कि ये कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के आदेशा के बाद गठित की गई है. कार्यकारिणी में 2 कोषाध्यक्ष, 3 महासचिव, 6 सचिव  और 2 बूथ कमेटी समन्वयक बनया गए हैं.

यह भी पढ़ें :सेक्स सीडी मामला- कांग्रेस ने पूछा ‘आका’ क्या बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं, मंत्री ने किया पलटवार

जिसमें  कोषाध्यक्ष तनवीर सिद्दीकी, आनंद सिंघानिया, महासचिव स्नेहील भारद्वाज, शिखर कौशिक, योगेश पाणिग्राही, सचिव अंशुल पांडेय, दीक्षांत चंद्राकर, गीतेश गांधी, अंशुल वालिया, निहारिका वर्मा, स्वाति रजक, बूथ कमेटी समन्वयक सागर सोलंकी, प्रकाशमणी वैष्णव को जिम्मेदारी दी गयी है.

यह भी पढ़ें :फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस बोली रिंकू खनूजा की हुई है हत्या, 15 बिंदु पर जांच की मांग

गौरतलब है कि राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया और आईटी को मजबूत करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया है. जो पार्टी के कामकाज,विचार को आम जन तक पहुंचाने का काम करेगी.