रायपुर. भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश के लिए उनकी भतीजी और कांग्रेसी नेता करुणा शुक्ला अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ भाजपा के एकात्म परिसर में मंगलवार दोपहर धरने पर बैठ गईं. इस घटनाक्रम के दौरान भाजपाई और कांग्रेसी आमने-सामने हो गए, जिसके बाद पुलिस करुणा शुक्ला के साथ कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर ले गई.
करुणा शुक्ला ने भाजपा पर अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश का अपमान करने का आरोप लगाया. कांग्रेसियों के धरना का भाजपा कार्यकर्ता विरोध करने लगे. उन्होंने करुणा शुक्ला पर दलबदलू होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शित किया. कांग्रेसियो और भाजपाइयों की नारेबाजी के बीच एकात्म परिसर में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन दाखिल हुए.
मौजूद रहे पीपीसी अध्यक्ष बघेल
कांग्रेस नेताओं के साथ करुणा शुक्ला के एकात्म परिसर में धरना-प्रदर्शन से लेकर गिरफ्तारी का घटनाक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश के सामने हुआ. भाजपा कार्यालय से कुछ दूर भूपेश बघेल खड़े होकर पूरा नजारा देखते रहे. अचानक हुए इस घटनाक्रम ने शहर के राजनीतिक माहौल को एक बार फिर से गरमा दिया है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DSoX681URRQ[/embedyt]