शिवम मिश्रा, रायपुर. भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेसियों का इंदौर रवानगी शुरू हो गया है. भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश के 300 से अधिक नेता शामिल शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत, डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री अमरजीत चावला समेत अन्य नेता आज इंदौर रवाना हुए.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, बहुत बड़े लक्ष्य के साथ पदयात्रा कर रहे हैं. देश में इकाइयों को तोड़ने का क्रम चल रहा है. प्रजातांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित करने का काम हो रहा है. विभिन्न जाति, धर्म के लोग लड़ रहे हैं. भाईचारे का अभाव है. इसके लिए ये पदयात्रा की जा रही है. पदयात्रा के जरिए बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर फोकस होगा.
असम के मुख्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर की गई टिप्पणी पर मंत्री सिंहदेव ने कहा, इनकी आदत बन गई है राहुल गांधी जो भी करें, ट्विटर पर उन्हें गिराने का प्रयास किया जाता है. वे किसी और के बारे में तो नहीं लिख रहे. बीजेपी के लिए राहुल गांधी बड़ी चुनौती है, इसलिए उन्ही को टारगेट किया जाता है. भारत जोड़ो यात्रा की इस पहल ने राहुल गांधी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. वे बेहद परिश्रम कर रहे.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से पहले मंत्री शिव डहरिया ने कहा, राहुल गांधी के नेतृव में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा सद्भावना और शांति का प्रतीक है. हर व्यक्ति राहुल गांधी के जुड़ना चाहता है. यहां हिटलरशाही शासन चल रहा है. कांग्रेस के नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता.
इसे भी पढ़ें – CG NEWS : आबकारी टीम पर हमला करने वाले 4 महिला आरोपी गिरफ्तार
CG BREAKING : चालक की लापरवाही से घाटी में गिरी बस, 15 यात्री घायल, दो गंभीर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक