संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू कर दिया गया. आचार संहिता लागू होने के बाद पार्टी या प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं दे सकता है. न ही किसी भी तरह का कोई प्रचार कर सकता है. इसके बावजूद भी खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है.
दरअसल मुंगली जिले के लोरमी थाने इलाके में कांग्रेसियों ने एक ट्रक को व्यवहार न्यायालय के पास पकड़ा है जिसकी तलाशी की गई तो उसमें टिफिन बरामद हुआ है. कांग्रेसियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और पुलिस अधिकारी पहुंच गए. टिफिन से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि टिफिन को मजदूरों को वितरित करने के लिए ले जाया जा रहा था. अधिकारी इस मामले में ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रहे है.
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद योजना के तहत वितरित किये जाने वाले टिफिन को बांटने पर रोक लगा दी गई. शिकायत के बाद मामले की जांच करने मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि टिफिन वितरण के नाम पर चुनावी फायदा पहुंचाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है.
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार ने मजदूरों को टिफिन वितरित किये जाने की योजना हाल ही में शुरू की थी. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद योजना के तहत वितरित किये जाने वाले टिफिन को बांटने पर रोक लगा दी गई है. शिकायत के बाद मामले की जांच करने मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने बताया कि टिफिन से भरी ट्रक को कांग्रेसी नेताओं ने पकड़ी है जिसके सूचना में मौके में पहुंचे और ट्रक को हिरासत में लेकर ड्राइवर से पूछताछ व दस्तावेज की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.