रणधीर परमार, नौगांव (छतरपुर)। मध्य प्रदेश के छतरपुर में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक का काफिला रोका गया। कांग्रेसियों ने नौगांव स्थित शराब फैक्ट्री से आ रही बदबू और जहरीले पानी से नगर की जनता को बचाने की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री ने गाड़ी में बैठे-बैठे ही आवेदन लिया और नाराज होकर वाहन आगे बढ़ा दिया।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक गुरुवार को छतरपुर के नौगांव पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने दौड़ लगाकर उनका काफिला रोक दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाते हुए नौगांव स्थित शराब फैक्ट्री से आ रही बदबू और जहरीले पानी से नगर की जनता को बचाने की बात कही।
ये भी पढ़ें: नौगांव में शराब फैक्ट्री से लोग परेशान: गंदगी और बदबू से जीना हुआ दूभर, आसपास फैल रही बीमारी, फैक्ट्री मालिक ने मीडियाकर्मी से की अभद्रता

कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी
वहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने गाड़ी के अंदर बैठे बैठे ही आवेदन लिया और नाराज होकर वाहन को आगे बढ़वा दिया। नौगांव के कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि कल प्रशासन फैक्ट्री में गया था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री एक मिनट गाड़ी तक नहीं रोक पाए, जब उनके वाहन के सामने खड़े हुए तब उन्होंने गाड़ी रुकवाई और आवेदन लेकर चले गए। वहीं नगर अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में मिली जापानी इंसेफेलाइटिस की मरीज: जिले में इस बीमारी का दूसरा केस, 32 साल की महिला अस्पताल में भर्ती

कल SDM को सौंपा था ज्ञापन, प्रशासन ने किया था निरीक्षण
आपको बता दें कि कल बुधवार को जनसुनवाई में भी बीजेपी कांग्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने ज्ञापन दिया था। वहीं ज्ञापन मिलते ही SDM पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही अधिकारी कॉक्स डिस्टलरी के अंदर पहुंचे, वहां की दुर्गंध ने उनका स्वागत किया। हालात इतने बदतर थे कि जांच करने पहुंचे अफसरों को रुमाल और मास्क का सहारा लेना पड़ा था।
ये है मांगे..
फैक्ट्री का पानी आगे धसान नदी में मिलकर 50 से ज्यादा गांवों की पेयजल आपूर्ति को प्रदूषित करता है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि ग्रामीण लगातार बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लोगों की प्रशासन से मांग है कि फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई की जाए और प्रदूषण फैलाने पर रोक लगाई जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें