रायपुर। नगर निगम के हाइजिन अवार्ड्स सेरेमनी का महापौर प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस के सभी पार्षदों और जोन अध्यक्षों ने बहिष्कार कर दिया. महापौर ने अपनी नाराजगी के पीछे अधिकारियों में आपसी तालमेल के अभाव को वजह बताई है. नगर निगम का चार दिन तक चले कचरा महोत्सव के बाद सोमवार को हाइजिन अवार्ड्स सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल थे. जिसमें साफ-सुथरे वार्डों के लिए अवार्ड दिए गए.

लेकिन नगर निगम के इस कार्यक्रम का निगम के सत्तारुढ़ दल ने ही बहिष्कार कर दिया. बहिष्कार के पीछे महापौर निगम के अधिकारियों में तालमेल का अभाव बताते हुए कहा कि अधिकारी दबाव की वजह से लिए गए निर्णय को वापस ले लेते हैं. उनका कहना है कटोरा तालाब में आबंटित की गई दुकानों के लिए आवेदन मंगा कर लोगों को आबंटित कर दिया गया लेकिन बाद में निरस्त कर दिया गया. ऐसा ही कई और मामलों में हुआ जहां अधिकारियों ने लिए गए निर्णय को खुद ही निरस्त कर दिया. अधिकारियों पर किसका दबाव है इसका खुलासा महापौर ने नहीं किया.