रायपुर। सीडी कांड मामले में अब कांग्रेस ने भी आक्रामक रुख इख्तियार कर लिया है रविवार को कांग्रेस ने सीएम हाउस के घेराव की कोशिश की. इस दौरान उनकी पुलिस से जमकर झड़प हुई. सीएम हाऊस घेराव के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता नदारद रहे.
पार्टी के बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने पर वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में पूरी तरह से एकजुट है. पार्टी भूपेश बघेल के साथ खड़ी है, दिल्ली से जो निर्देश मिलेगा उसके साथ और पीसीसी के निर्देशों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अपना विरोध जारी रखेगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर कालिख फेंकी. कांग्रेस के घेराव को देखते हुए पुलिस ने सीएम हाऊस की सुरक्षा बढ़ा दी थी. बड़ी संख्या में पुलिस बल को सीएम हाउस जाने वाले रास्तों पर तैनात किया गया था.
इससे पहले कांग्रेस भवन के बाहर कांग्रेस की आमसभा हुई जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. सभा को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया. जहां नेताओं ने सीडी कांड को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सभा के बाद भूपेश आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली चले गए उनके साथ विवेक तन्खा भी रवाना हुए हैं.