नितिन नामदेव, रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का और पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सभी नेताओं ने रायपुर पुलिस लाइन हेलीपेड से जगदलपुर के लिए उड़ान भरी है. वे जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. रवानगी से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत दोनों मंत्रियों ने भाजपा पर निशाना साधा. इसके साथ ही दीपक बैज ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा, भाजपा अगर बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही तोसबसे पहले उन्हें झीरम घाटी जाना चाहिए. वहां की भूमि को नमन कर बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाले.

झीरम की भूमि को नमन कर बीजेपी निकाले परिवर्तन यात्रा – दीपक बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज नक्सलवाद के मुद्दे पर ने कहा कि नक्सल बाद के मुद्दे पर भाजपा कन्फ्यूज्ड हैं. भाजपा के बड़े नेता अलग-अलग बयान देते हैं.

बस्तर को लेकर बैज ने कहा कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने आदिवासियों को अजायबघर की तरह इस्तेमाल किया. चना नमक और चावल पर सीमित रखा. हमारी सरकार ने उन्हें जल जंगल जमीन का अधिकार दिया. हम गृहमंत्री से पूछेंगे, छत्तीसगढ़ में 15 साल की नाकामी और केंद्र ने जनता को क्या दिया.

छत्तीसगढ़ियावाद और छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर जारी सियासत पर दीपक बैज ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अगर बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही तो सबसे पहले उन्हें झीरम घाटी जाना चाहिए. वहां की भूमि को नमन कर बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाले. 15 साल में उन्हें छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई. भाजपा के नेता आज छत्तीसगढ़ महतारी को याद कर रहे हैं. पीएम मोदी से भी छत्तीसगढ़ी में बुलवा रहे हैं. इसी बहाने कम से कम उन्हें छत्तीसगढ़ की याद तो आई.

केंद्र सरकार बस्तर के लोगों के साथ कर रही छलावा – मंत्री मरकाम

मंत्री मोहन मरकाम ने दौरे को लेकर कहा कि कल अमित शाह दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा की हरी झंडी दिखाएंगे. हम अमित शाह से कई सवाल पूछना चाहते हैं. नगरनार स्टील प्लांट को क्यों बेचा जा रहा है ? केंद्र ने बस्तर को क्या दिया ये पूछेंगे. नगरनार स्टील प्लांट एनएमडीसी सरकारी उपक्रम का है इसलिए जमीन दी गई थी. बस्तर के सपनों को ध्वस्त करने का काम कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार बस्तर के लोगों के साथ छलावा कर रही है.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ढोंग – मंत्री लखमा

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बीजेपी ने 15 सालों तक बस्तर के लोगों को छला. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ढोंग है. यात्रा से बीजेपी को कुछ हासिल नहीं वाला, 15 साल में इन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो नहीं लगाई. अब छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगा रहे हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें