बिलासपुर. नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों को नेहरू जी पर लगता है विश्वास नहीं रहा. अग्रवाल ने कांग्रेसियों के विरोध को गलत ठहराते हुए कहा कि नेहरू चौक पर घड़ी लगाने से नेहरू जी का व्यक्तित्व थोड़े ही कम हो जायेगा. उन्होंने कांग्रेसियों को सलाह दी कि वो नेहरू जी व्यक्तित्व के लिए पूजा-पाठ करें.

इस दौरान अमर अग्रवाल ने सीडी कांड मामले को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र सीडी बनाने वालों का है. ये बातें अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही.

दरअसल बिलासपुर के नेहरू चौक पर एक विशालकाय घड़ी लगाया जाना है. जिसकी ऊँचाई 13 मीटर रहेगी और इसके निर्माण पर 28 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे. इस निर्माण कार्य को शुरू करने के पहले शुक्रवार को मंत्री अमर अग्रवाल नेहरू चौक पहुंचे और भूमि पूजन किया.



जिसका कांग्रेसियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस निर्माण को लेकर कांग्रेसियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी घड़ी चौक बनाने के बहाने पंडित नेहरू के अस्तित्व को चुनौती दे रही है. सोची-समझी रणनीति के तहत घड़ी चौक बनाने के बहाने चौक के नाम को बदलने की साजिश की जा रही है. लेकिन साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.