सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्काई वॉक को लेकर हो रही सियासत के बीच हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करते नजर आए. स्काई वॉक के ऊपर से महात्मा गांधी छपे नक़ली नोट उड़ाए गए, जिसे रौंदते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता आगे बढ़ते जा रहे थे.

कांग्रेस ने स्काई वॉक को लेकर बरती गई पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने स्काई वॉक के ऊपर से नीचे कार्यकर्ताओं पर नकली नोटों की बरसात की. इस नोट में बाकायदा महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई थी. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी महात्मा गांधी की तस्वीर छपे इन नोटों को रौंदते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे.

इस पर जब लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर ने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से सवाल किया तो वे नकली नोट कहकर अपना बचाव करते हुए नजर आए, लेकिन नकली नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर असली होने की बात पर वे कन्नी काटने लगे. इस विषय को तूल पकड़ता देख कुछ कार्यकर्ता नकली नोटों को उठाने लगे, लेकिन ज्यादातर महिला और पुरुष कार्यकर्ता इस बात की परवाह किए बगैर अपने स्थान पर खड़े रहे.

दरअसल, प्रदेशय़ की कांग्रेस सरकार ने स्काई वॉक के मसले पर फैसला लेते हुए अब अनियमितता की जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंपने का निर्णय लिया है. कांग्रेस के इस कदम की आलोचना करते हुए पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराने की मांग की है.

देखिए वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक