रायपुर. भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश के कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ की माटी और 7 नदियों का जल लेकर जाएंगे. मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से पहले पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, राहुल गांधी की पदयात्रा में छत्तीसगढ़ की माटी और 7 नदियों का जल लेकर शामिल होंगे. कल से हम जा रहे हैं. 26 और 27 को पदयात्रा में शामिल होकर संदेश देने का प्रयास करेंगे. सामाजिक सौहाद्र्र बने, इस उद्देश्य से पदयात्रा में 334 यात्री शामिल होंगे.

प्रदेश कांग्रेय अध्यक्ष मरकाम ने कहा, छत्तीसगढ़ की नदियां एक जगह जाकर मिलती है. नदिया जब मिलती है तो एक हो जाती है. सामाजिक सौहाद्र बने, इस उद्देश्य से पदयात्रा में 334 यात्री शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कोई बसों में तो कोई फ्लाइट में जा रहे है. फिर सब 26 को एक जगह मिलेंगे.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मोहन मरकाम ने कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस सरकार की नीतियों को लेकर जा रहे हैं. कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलेगा. पांचवा उपचुनाव भी हम जीतेंगे. भाजपा को कोई अच्छा उम्मीदवार नहीं मिला. नाबालिग बच्ची के साथ जिसने रेप की घटना को अंजाम दिया उसे प्रत्याशी बनाया है. इससे बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा सामने आता है.

मरकाम ने कहा, बीजेपी बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की बात करती है और एक बलात्कारी को टिकट दे दिया. भानुप्रतापपुर का उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगी. मंत्री कवासी लखमा के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा, मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि आरक्षण का लाभ मिलेगा. कवासी लखमा ने जो बात कही है वो सही है. हमारी सरकार ने यह बात पहले ही कह दी है. एक और 2 को विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. सभी को अनुपात के अनुसार आरक्षण मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – CG के थाने में ही चला चाकू : कांग्रेस नेता पर चाकू से किया हमला, हमलावर को नहीं पकड़ पाई पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

CG BREAKING : मंत्री लखमा का बड़ा बयान, कहा – आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिला पाया तो अलग कर लूंगा अपने आपको राजनीति से

CG में आबकारी टीम पर हमला : शराब पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, गाड़ी में की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे अफसर

काम में लापरवाही, BEO पर गिरी गाज : शौचालय निर्माण नहीं होने, मध्यान भोजन बंद मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित