दुर्ग। भिलाई-दुर्ग के कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘THANK YOU CM’ लिखते हुए गुब्बारे छोड़े. इसके लिए भिलाई-दुर्ग के सभी ब्लॉक और वार्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेसियों ने सीएम से कहा कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से सबको राहत मिली है.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक बंद कॉलेज के खुल जाने से सरकार को राजस्व की हानि नहीं हुई. हर साल 150 डॉक्टर चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से पढ़कर निकलेंगे, जो देश की सेवा करेंगे.

विधायक देवेंद्र यादव के निर्देशन में सेक्टर-7 में पार्षद लक्ष्मीपति राजू के साथ कांग्रेसियों ने गुब्बारे छोड़े. लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि कोरोना काल में सीएम भूपेश बघेल ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. इससे प्रदेश के साथ-साथ दुर्ग जिले में चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त होगी.

प्रदेश की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर फोकस करते हुए कॉलेज का अधिग्रहण किया है. दुर्ग में एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग में सीएम का आभार जताया. इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे.

बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में सेक्टर-7 समेत टाउनशिप-खुर्सीपार, वैशालीनगर, हाउसिंग बोर्ड में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया.

  • चंदूलाल चंद्राकर के अधिग्रहण पर दुर्ग-भिलाई के कांग्रेसियों ने ‘THANK YOU CM’ कहते छोड़े गुब्बारे
  • गुब्बारे में भूपेश सरकार का आभार और धन्यवाद लिखकर कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम
  • दुर्ग-भिलाई के सभी ब्लॉक और वार्डों में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • कांग्रेसियों ने कहा- दुर्ग समेत प्रदेश को हर साल मिलेंगे 150 डॉक्टर
  • कोरोनाकाल में मेडिकल कॉलेज की सौगात बड़ी बात है
  • विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में सेक्टर-7 समेत टाउनशिप-खुर्सीपार, वैशालीनगर, हाउसिंग बोर्ड में आयोजित हुआ कार्यक्रम

देखिए वीडियो-